क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल के लिए इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा । हर टीमें 24, 25 को आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए जोरों शोरों से रणनीति बना रही है । आज हम इस वीडियो में ऐसी ही एक टीम की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे जिसके लिए आज तक आईपीएल ट्रॉफी किसी सपने के समान रही है । इस फ्रेंचाइजी में गेल, डीविलियर्स, स्टेन से लेकर कई दिग्गज खेल चुके है आप समझ ही गए होंगे कि हम किस टीम की बात कर रहे है । जी हां हम बात कर रहे है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की । ये टीम इस बार मेगा ऑक्शन में बड़ी रणनीति के साथ आने वाली है । आरसीबी टीम इन पांच खिलाड़ियों पर करोड़ों दांव लगाने वाली है । क्या पूरा हो जाएगा चैंपियन बनने का सपना ।
#iplmegaauction #ipl2025megaauction #rcb #viratkohli #ipl #ipl2025 #rajatpatidar #yashdayal #josbuttler #klrahul #yuzvendrachahal #glennmaxwell #rcbpicksforipl2025 #rcb #ipl #cricket #cricketnews
~HT.318~PR.340~ED.346~GR.344~